प्रयागराज :गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की रविवार को विकास भवन में बैठक हुई। अध्यक्षता पूर्व आयुक्त आरएस वर्मा ने की। बैठक में पुरानी पेंशन लागू करने और कैशलैस चिकित्सा योजना शुरू करने का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान निर्णय लिया गया कि 28 अक्तूबर को पेंशनर्स भी शिक्षक कर्मचारी अधिकारी पेंशनर्स संघर्ष मंच के साथ विशाल धरने में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे। बैठक में डेढ़ साल के काटे गए बढ़े महगांई भत्ते के भी अविलंब भुगतान की मांग की गई। बैठक में शहर को 25 सेक्टरों में बांटने और पेंशनर के छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर एक दूसरे की मदद के लिए डॉक्टर वीके श्रीवास्तव की योजना पर चर्चा की गई। इस दौरान डॉ. पी के सिन्हा, कमला कांता पांडेय, डॉ. सुधा प्रकाश, उमेश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, पीसी एल श्रीवास्तव, वीके श्रीवास्तव आदि पेंशनर्स उपस्थित रहे।