उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन न कर पाने वाले अभ्यर्थियों के पास एक और मौका है। यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के लिए अब अभ्यर्थी 15 नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के समन्वयक डॉ. एसके सिंह ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीजे के साथ ही एमए, एमएससी, एमकॉम, एमजे सहित अन्य पाठयक्रमों में अब तक 30 अक्तूबर तक आवेदन की तिथि थी लेकिन इसे बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया है। एमसीए, एमबीए में भी दाखिला लेने वाले अभ्यर्थी 15 नवंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सीधा प्रवेश ले सकते हैं। अब तक एमबीए, एमसीए में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला होता था, लेकिन छात्रों की सुविधा के लिए इस बार सीधे प्रवेश का फैसला लिया गया। प्रवेश संबंधी कोई भी जानकारी क्षेत्रीय कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है।
सात जिले, 245 अध्ययन केंद्र का जुड़ाव
विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के तहत वाराणसी समेत सात जिले आते हैं। इसमें चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही और मिर्जापुर शामिल हैं। इसके अलावा 245 अध्ययन केंद्र भी क्षेत्रीय कार्यालय की ही परिधि में आते हैं