लखनऊ। रसोइया कल्याणकारी समिति के बैनर तले रसोइयों ने मानदेय डेढ़ हजार से बढ़ाकर न्यूनतम छह हजार रुपये किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को ईको गार्डन में प्रदर्शन किया। उन्होंने साल में 11 महीने काम करने के बावजूद मानदेय सिर्फ 10 महीने का दिए जाने पर नाराजगी जताई।
रसोइयों की अगुवाई कर रहे समिति के प्रदेश अध्यक्ष दयाशंकर यादव ने कहा कि मिड डे मील योजना में रसोइयों को महंगाई के दौर में महज 1500 रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रसोइयों की हालत को देखते हुए केरल सरकार ने रसोइयों का मानदेय 1000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये, लक्षद्वीप ने 1000 से बढ़ाकर 9500 रुपये और पुडूचेरी ने 1000 बढ़ाकर 19,000 रुपये कर दिया है।
उन्होंने यूपी सरकार से भी न्यूनतम 6000 रुपये मासिक मानदेय देने की मांग की है। उन्होंने मांगों से संबंधित पांच सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री उमाशंकर सरोज, शकुंतला मौर्या, गुड्डी शुक्ला, नीलम तिवारी, सुनीता प्रजापति, आशा सरोज, कलीमुन्निशा, रमेश यादव व दिनेश पाल मौजूद थे।