रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी पिछले ढाई साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं लेकिन रेलवे की ओर से अभ्यर्थियों को फिलहाल सिर्फ निराशा ही मिली है। रेलवे ने ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए मार्च 2019 में आवेदन मांगे थे और उस समय इस भर्ती में शामिल होने के लिए तकरीबन 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। रेलवे ने आधिकारिक अधिसूचना में यह बात कही थी कि इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 2019 में ही पूरी करवा ली जाएगी। लेकिन अभ्यर्थियों के ढाई साल के इंतजार के बाद भी अभी तक पहले चरण की परीक्षा आयोजित नहीं हुई है। परीक्षा में देरी से परेशान अभ्यर्थी लगातार डिजिटल आंदोलन कर रहे हैं और रेलवे से जल्द से जल्द इस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं।
भारी संख्या में आवेदन हुए हैं रिजेक्ट :
ग्रुप D भर्ती के लिए लगभग 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन, बाद में RRC ने 5.11 लाख छात्रों का आवेदन यह कह कर निरस्त कर दिया कि उनका फोटो या हस्ताक्षर इनवैलिड है। हालांकि, जब अभ्यर्थियों ने RRC के सामने अपनी बात रखी तो RRC ने सॉफ्टवेयर की गलती मानते हुए अभ्यर्थियों को निरस्त हुआ फॉर्म फिर से जमा करने के लिए कहा। अभ्यर्थियों ने फिर से आवेदन तो कर दिया लेकिन RRC ने इस बार सिर्फ कुछ ही अभ्यर्थियों का आवेदन मंजूर किया और लगभग 4.5 लाख अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया। ये अभ्यर्थी अभी भी रेलवे से अपने आवेदन को स्वीकार करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, रेलवे अभ्यर्थियों को और मौका देगा या नहीं, इस संबंध में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में अगर पहले चरण की परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो जाती है, तो अभ्यर्थियों की राह मुश्किल हो जाएगी।
कब तक हो सकती है परीक्षा :
इस भर्ती के लिए जहां अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर आंदोलन चलाकर जल्द से जल्द इस परीक्षा को कराने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर यह भी खबर सामने आ रही है कि रेलवे इस भर्ती से पहले NTPC भर्ती की दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित कर सकती है। अगर रेलवे ऐसा करता है तो ग्रुप D भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने में थोड़ा और वक्त लग सकता है। हालांकि इन दोनों परीक्षाओं में से किसी के भी संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी हुई है, इसलिए अभ्यर्थियों को इनसे संबंधित जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए
82