भारतीय रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) के पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा को समाप्त हुए काफी समय हो चुका है और अब अभ्यर्थी बेसब्री से इसके परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जा रही इस भर्ती के जरिए NTPC श्रेणी के कुल 35,277 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इस भर्ती के लिए रेलवे ने मार्च 2019 में आवेदन मांगे थे लेकिन कोरोना महामारी तथा अन्य कारणों की वजह से इसकी परीक्षा में काफी समय लग गया। बाद में यह परीक्षा 7वें फेज में आयोजित की गई थी और आखिरी फेज की परीक्षा 31 जुलाई को समाप्त हुई है। इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन कई चरणों के टेस्ट्स के बाद किया जाना है।
काफी अलग होगी दूसरे चरण की परीक्षा :
इस भर्ती के CBT 1 के परिणामों की घोषणा के बाद अभ्यर्थियों को CBT 2 में भी हिस्सा लेना होगा। दूसरे चरण की यह परीक्षा पहले चरण की परीक्षा से काफी अलग होगी। दरअसल दूसरे चरण की परीक्षा में अभ्यर्थियों को पे लेवल के हिसाब से अलग अलग परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। इसमें 2, 3, 4, 5, और 6पे लेवल वाले अभ्यर्थियों के लिए पे लेवल के हिसाब से अलग अलग परीक्षा होगी और इसमें पे लेवल के हिसाब से प्रश्नों का डिफिकल्टी लेवल भी अलग अलग होगा। जबकि, CBT 1 में सभी अभ्यर्थियों के लिए कॉमन परीक्षा हुई थी। CBT 2 में एग्जाम पैटर्न और सिलेबस भी पहले चरण की परीक्षा से काफी अलग होगा। इसमें अभ्यर्थियों से जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न, मैथ्स के 35 प्रश्न और रिजनिंग के 35प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 120 प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय मिलेगा।
कब तक जारी हो सकते हैं परिणाम :
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CBT 1 के परिणाम जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि इसके परिणाम अक्टूबर महीने के आखिर तक घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि,इसके संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी हुई है। इसलिए अभ्यर्थियों को इससे संबंधित सूचनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।