प्रयागराज: प्रदेश के राजकीय हाईस्कूल के शिक्षकों को तीन माह का वेतन नहीं मिला था। इससे शिक्षक काफी परेशान थे। दीपावली पर सरकार ने उन्हें एक माह का बकाया वेतन दिया है। इससे शिक्षकों में नाराजगी है। वह परेशान हैं कि उधारी चुकाएं या त्योहार मनाएं। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ. रवि भूषण का कहना है कि पूरे प्रदेश के राजकीय स्कूल के शिक्षकों का तीन माह का वेतन बकाया था। दीवाली पर सरकार ने वेतन भुगतान किया तो केवल एक ही माह का। ऐसे में शिक्षक दीपावली कैसे मनाएं।
101