प्रयागराज: शासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों में संविदा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू छह से नौ अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार सुबह 10 से शाम पांच बजे तक राजकीय इंटर कॉलेजों में होगा। नियुक्ति सत्र 2021-22 और 2022-23 (गर्मी की छुट्टियों को छोड़कर) या नियमित शिक्षक के चयन तक होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) आरएन विश्वकर्मा की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार छह अक्तूबर को श्रीश्याम लाल शुक्ल संस्कृत माध्यमिक विद्यालय अयोध्या कोरांव, श्रीकृष्ण संस्कृत पाठशाला खदरहन का पुरा सिरसा, सुबोधिनी संस्कृत पाठशाला मांडा, श्रीनाथ संस्कृत पाठशाला सिरसा, लोकमान्य तिलक महारानीदीन संस्कृत माध्यमिक विद्यालय लाछागृह हंडिया और श्रीहनुमत संस्कृत माध्यमिक विद्यालय खीरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।
सात अक्तूबर को श्रीगंगेश्वर संस्कृत वेद विद्यालय झूंसी, राम सुमेर तिवारी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय नारी बारी, श्रीकृष्ण प्रणामी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय मेजा और आठ अक्तूबर को भागवतदेशिक संस्कृत माध्यमिक विद्यालय नृसिंह मंदिर दारागंज, बैकुंठनाथ संस्कृत माध्यमिक विद्यालय अलोपीबाग एवं श्रीबज्रांग संस्कृत विद्यालय देवली फूलपुर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। वहीं, नौ अक्तूबर को कमलाकर संस्कृत पाठशाला शंकरगढ़, श्रीमहर्षि पाणिनी संस्कृत विद्यालय बड़ोखर कोरांव, श्रीशिव संस्कृत विद्यालय सैदाबाद, श्रीतीर्थराज सन्यासी माध्यमिक संस्कृत विद्यालय झूंसी एवं श्रीहनुमत संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामबाग के लिए साक्षात्कार होगा। नियुक्ति
परिषदीय पुस्तकों के कवर पेज पर राजेंद्र के डिजाइन
शिक्षा का अधिकार के तहत प्रदेश भर में सरकार की ओर से कक्षा आठ तक के बच्चों को नि:शुल्क वितरित की जाने वाली पाठ्य पुस्तकों के कवर पेज पर कौशांबी डायट में कला प्रवक्ता राजेंद्र भारती के बनाए गए डिजाइन भी शामिल किए गए हैं। राजेंद्र मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं।
प्रदेश के डाइट प्रवक्ताओं को बेसिक शिक्षा की पुस्तकों के अलग-अलग विषय पर कवर पृष्ठ डिजाइन करने के लिए प्रयागराज बुलाया गया था। शिक्षकों के बनाए गए डिजाइन में से कवर पेज के लिए सभी विषय के सर्वश्रेष्ठ डिजाइन चयनित किए गए थे। जिसमें डायट कला प्रवक्ता राजेंद्र भारतीय की ओर से बनाए गए डिजाइन कक्षा छह एवं सात की गृह विज्ञान, कक्षा छह एवं सात की उर्दू जबान एवं कक्षा 4 की फुलवारी पाठ पुस्तकों पर छपे हैं