प्रतापगढ़। कांग्रेस के पूर्व जिला प्रवक्ता वेदांत तिवारी ने संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक दिव्यकांत शुक्ल की जांच कराए जाने के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
गुरुवार को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि संयुक्त शिक्षा निदेशक के पास माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का भी प्रभार है। दो पद पर एक साथ काम करने की वजह से भर्तियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। चतुर्थश्रेणी कर्मचारी भर्ती का रिजल्ट तीन साल से रोक रखा है। वेदांत तिवारी ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव व शिक्षा निदेशक माध्यमिक को भी ज्ञान की प्रतियां भेजकर जांच कराए जाने की मांग की है।