कानपुर: कानपुर जिले में नगर क्षेत्र के परिषदीय शिक्षक और शिक्षिकाएं अब राशन वितरण का काम भी देखेंगी। अन्त्योदय कार्ड धारकों को अनाज वितरण का कार्य अपनी निगरानी में कराना होगा। नगर क्षेत्र में शिक्षक संख्या कम होने से कई विद्यालयों में ताले पड़ने की नौबत है।नगर क्षेत्र में अनाज वितरण के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को हर कोटेदार के यहां वितरण के दौरान नोडल अधिकारी के रूप में मौजूद रहना पड़ेगा।
इन्हें इस बात की निगरानी करनी है कि तय अनाज सम्बंधित कार्ड धारक को उपलब्ध कराया जा रहा है या नहीं। अपर जिलाधिकारी (नाआ) बसंत अग्रवाल ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर शिक्षकों व शिक्षिकाओं के नाम भेजे हैं जिनकी डयूटी लगाई गई है। अक्तूबर व नवंबर में नियमित वितरण चक्र अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न (20किग्रा गेहूं व 15 किग्रा चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न (03 किग्रा गेहूं व 02 किग्रा चावल) निर्धारित मूल्य गेहूं 02 प्रति किग्रा एवं चावल 03 रु प्रति किग्रा की दर से वितरण किया जाना है। इसी तरह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के संदर्भ में जानकारी दी गई है।