क्लास नौ से बारह की छात्रवृत्ति के आवेदन और सत्यापन का काम तय तारीख पर पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। छात्रवृत्ति की साइड न चलने से संस्थाओं व छात्र-छात्राओं ने डीआईओएस का पत्र भेजकर आवेदन व सत्यापन की तारीख और बढ़ाए जाने की बात कही है। कई संस्थाओं ने समाज कल्याण विभाग के अफसरों को भी इस दिक्कत से अवगत कराया है। शासन के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति के पात्रों के आवेदन हर हाल में 25 अक्तूबर तक कराने को कहा है लेकिन साइड के न चलने से नई दिक्कत सामने आ गई है।
समाज कल्याण विभाग ने जिले के वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूर्व दशम व दशमोत्तर की सभी शिक्षण संस्थाओं को पत्र भेजकर शासन से तय तिथियों में अनूसूचित जाति व सामान्य वर्ग के छात्रवृत्ति आवेदन व उनके सत्यापन का काम कराने के निर्देश दिए हैं। पहले पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9 व 10 के छात्रों के आवेदन की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर रखी गई है,वहीं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11 व 12 एवं अन्य छात्रों के आवेदन को 21 अक्टूबर तय की गई है लेकिन शासन ने आवेदन की तारीख 25 अक्तूबर तक बढ़ा दी और सत्यापन 28 तक कर दिया लेकिन इधर कुछ दिनों से छात्रवृत्ति की साइड न चलने से आवेदन करने और उनको सत्यापन करने का काम शिक्षण संस्थाओं में नहीं हो पा रहा है। कुछ शिक्षण संस्थाओं ने डीआईओएस को पत्र भेजकर साइड न चलने की वजह से आई दिक्कत को देखते हुए आवेदन व सत्यापन की तारीख बढ़ाए जाने की बात कही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि छात्रवृत्ति की साइड न चलने से तय समय में आवेदन व सत्यापन की दिक्कत की बात सामने आई है। इस दिक्कत को देखते हुए जिलाधिकारी की ओर निदेशक समाज कल्याण को पत्र भेजकर दिक्कत का हल निकलवाने को कहा है जिससे छात्र-छात्राओं की समय से छात्रवृत्तियां मिल जाएं।