नौगढ़। थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विंद्रावन में आएदिन शराबियों की ओर से उत्पात मचाया जा रहा है। वहीं पंचायत मित्र की ओर से एमडीएम के भोजन पर अभद्र टिप्पीण की जा रही है। इससे क्षुब्ध प्रधानाध्यापक, शिक्षक व रसोइया ने संयुक्त रूप से थाने में तहरीर देकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की मांग की है। प्राथमिक विद्यालय विंद्रावन परिसर में आए दिन शराबियों व जुआड़ियों की ओर से उत्पात मचाया जाता है। इससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। इसका विरोध करने पर अध्यापकों को धमकी दी जाती है। प्रधानाध्यापक तारकेश्वर सिंह ने बताया कि शराबियों व जुआरियों के उत्पात के साथ ही गांव का पंचायत मित्र बच्चों को दिए जाने वाले एमडीएम भोजन के बारे में अभद्र टिप्पिणी कर भड़काया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने बताया कि इस तरह का कोई भी मामला अभी तक संज्ञान में नहीं आया है। यदि ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी। प्रार्थना पत्र देने वालों में सहायक अध्यापक राजू विश्वकर्मा, नवीन सिंह, रसोईया मुन्नी देवी हैं।
96