अयोध्या। अन्य जनपदों से पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया से जिले में आए 34 परिषदीय शिक्षकों को शनिवार को विद्यालयों का आवंटन किया गया। एनआईसी के जरिए हुए आवंटन के बाद उन्हें विद्यालयों में जाकर पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया। इसे लेकर सुबह से ही बीएसए कार्यालय परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा।
जिले में अन्य जनपदों से पारस्परिक स्थानांतरण के जरिए 34 शिक्षक आए थे, जो बीएसए दफ्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे। इनमें सोलह महिला व शेष पुरुष शामिल हैं। शासन से एनआईसी के जरिए उन्हें विद्यालयों का आवंटन दो दिन पूर्व किया गया था, लेकिन तकनीकी खामियों से उनका आवंटन निरस्त कर दिया गया था। नए सिरे से आवंटन के लिए उन्हें शनिवार को बीएसए कार्यालय बुलाया गया था।
सुबह 11 बजे से ऑनलाइन आवंटन की प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई। करीब एक घंटे तक चली प्रक्रिया में सभी शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने बताया कि सभी 34 शिक्षकों को एनआईसी के जरिए विद्यालय आवंटित कर दिया गया है। उन्हें शीघ्र ही पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।