महराजगंज। बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में शिक्षकों व कर्मियों की अनुपस्थिति को लेकर सख्त रुख दिखाना शुुरू कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रेरणा एप की जांच में अनुपस्थित मिले कुल 64 शिक्षकों एवं कर्मियों के एक दिन का वेतन व मानदेय रोका गया है। साथ ही सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि जिले के परतावल, बृजमनगंज, सिसवां, फरेंदा, धानी, घुघली, लक्ष्मीपुर, मिठौरा, पनियरा व निचलौल ब्लॉकों में कराई गई जांच में कुल 25 सहायक अध्यापक, चार प्रधानाध्यापक, चार अनुदेशक तथा 31 शिक्षामित्र विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। यह कृत्य अत्यंत निराशाजनक है। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से नियमित रुप से विद्यालयों का निरीक्षण करने को कहा। शिक्षकों व कर्मियों को भी निर्देशित किया है कि वे समय से विद्यालय पहुंच कर अपने कार्यों व दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न दिखाई जाए। यदि इसमें शिथिलता मिली तो दोषियों की जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।