प्रयागराज : कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार न्यू कैंट स्थित विकर पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में सोमवार सुबह गैस लीक होने से आग लग गई। उस समय स्कूल में 550 बच्चे मौजूद थे। आनन फानन में शिक्षक बच्चों को कक्षा से निकालकर खुले मैदान ले गए। जानकारी पाकर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बच्चों के साथ ही शिक्षकों की सांस भी अटकी रही। विकर पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में सोमवार से मिड डे मील शुरू किया गया था। इसके लिए पांच रसोइयों को रखा गया था।
इसमें नाजिया बानो, अनीता, सुनीता, प्रीति और पूजा शामिल थीं। दिन में लगभग 11 बजे जैसे ही खाना बनाने के लिए गैस सिलिंडर खोला गया, लीकेज की वजह से आग लग गई। मदद की आवाज लगाते हुए महिलाएं बाहर भागीं। आवाज सुनकर शिक्षक घटनास्थल की तरफ दौड़े और आग लगी देख दंग रह गए। हर तरफ अफरातफरी मच गई। विद्यालय में मौजूद 550 बच्चों को आनन-फानन में कक्षाओं से निकाल कर खुले मैदान में ले जाया गया। सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे। 11:20 बजे पहुंचे दमकलकर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। हालांकि, तब तक रसोई घर में रखे अधिकांश सामान नष्ट हो गए थे। इस दौरान कैंट पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से आधे घंटे तक स्कूल की तरफ आने वाले मार्ग पर आवागमन भी बंद कर दिया था। अभिभावक पहुंचे स्कूल, बच्चों को देख जान में जान आई : विद्यालय में आग लगने की सूचना जब अभिभावकों को हुई तो वह आनन फानन में स्कूल पहुंच गए। बच्चों को सकुशल देख उनकी जान में जान आई। बच्चों ने भी अपने माता-पिता को देखकर राहत की सांस ली। 12 बजे हो गई छुट्टी : विकर पब्लिक जूनियर हाईस्कूल कक्षा दो से आठ तक है। स्कूल की छुट्टी 2:30 बजे होती है। विद्यालय के शिक्षक मो. अंसार ने बताया कि 690 बच्चे पढ़ते हैं। इनके पठन-पाठन की जिम्मेदारी 20 शिक्षकों पर है। सोमवार को 550 बच्चे ही आए थे। आग लगने के बाद विद्यालय की छुट्टी 12 बजे ही कर दी गई। रोशनबाग प्राथमिक विद्यालय में लीक हुआ था सिलेंडर : खुल्दाबाद थानांतर्गत रोशनबाग स्थित प्राथमिक विद्यालय में इसी वर्ष 19 मार्च की सुबह मिड डे मील बनाया जा रहा था। उस समय विद्यालय में 30 बच्चे मौजूद थे। गैस लीक होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई थी। शिक्षकों ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला था। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था, अन्यथा बड़ी घटना हो जाती।
सिलिंडर में लगी आगlसौ. : दमकल विभाग
तीन सिलिंडर थे रसोई में रसोई घर में तीन कामर्शियल सिलिंडर थे और तीनों भरे थे। आग एक सिलिंडर में ही लगी थी। रसोइया नाजिया बानो ने बगल में रखे दो सिलिंडरों को वहां से दो-तीन कदम खिसका दिया, लेकिन जब आग बढ़ने लगी तो वह भी बाहर भाग निकलीं। शिक्षकों का कहना था कि गैस सिलिंडर से चूल्हे में लगने वाली पाइप बेहद खराब क्वालिटी की है। इसके चलते ही हादसा हुआ। अगर आग अन्य सिलिंडरों में आग लग जाती और फिर बड़ी घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता था। बगल में इंटर कालेज भी बगल ही इंटर कालेज है, जिसमें कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई होती है। रसोई घर इसी इंटर कालेज की चहारदीवारी से सटा हुआ है। सिलिंडर फटता तो इंटर कालेज भी इसकी जद में आ जाता।