परिषदीय स्कूलों में पिछले दो माह से एमडीएम की परिवर्तन लागत नहीं पहुंची। शिक्षक वेतन से भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन देकर समय से परिवर्तन लागत उपलब्ध कराने की मांग रखी है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की तरफ से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जाता है। कोरोना काल के बाद 23 अक्टूबर से उच्च प्राथमिक और एक सितंबर से प्राथमिक स्कूलों में नियमित कक्षाएं चल रही हैं। पिछले दो माह से परिवर्तन लागत न मिलने से शिक्षक अपने स्तर और वेतन से बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। इससे आर्थिक दिक्क्तें होने लगी हैं। शिक्षकों का कहना है कि अगर एमडीएम व्यवस्था बाधित हो गई तो वह इसके जिम्मेदार नहीं होंगे। ज्ञापन देने वालों में महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष रईस अहमद, मंत्री पवित्रा नंदन, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश, विवेक कुमार शुक्ला, सुशीला देवी, राजवंत कौर आदि हैं।