प्रयागराज: पढ़ाई के समय किसी भी काम के लिए स्कूल छोड़ने पर शिक्षकों के उस दिन की वेतन कटौती की जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि शिक्षक स्कूल खुलने के 15 मिनट पहले पहुंचे और स्कूल बंद होने के आधा घंटे बाद ही बाहर जाएं। शिक्षक विद्यालय से संबंधित विभिन्न कार्यों जैसे पासबुक में इंट्री, अपडेशन, ग्राम प्रधान से वार्ता, चेक पर हस्थाक्षर, एमडीएम संबंधी आदि के लिए शिक्षण अवधि में बाहर नहीं जाएंगे। अवकाश के लिए आवेदन ऑनलाइन ही मान्य होगा। किसी समस्या के लिए शिक्षक टोल फ्री नंबर 18004190102 पर संपर्क करें। शैक्षिक पंचांग का शत-प्रतिशत पालन करें और बच्चों को पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए।
शिक्षकों को 18 तक कार्यभार ग्रहण करवाने के आदेश
पारस्परिक तबादले से आए शिक्षकों को 18 अक्तूबर तक कार्यभार ग्रहण करवाने के आदेश दिए गए हैं। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को उन 87 शिक्षकों की सूची प्रेषित की है जिन्हें बुधवार को विद्यालय आवंटित हुआ था। उच्च प्राथमिक स्कूलों के 22 शिक्षकों का आवंटन अगले सप्ताह संभावित है।