शामली : सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा और खंड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल ने सिटी ग्रीन के पीछे स्थित ढे़वा बस्ती पहुंचकर शिक्षा जागरूकता चौपाल का आयोजन किया और वहां रहने वाले बच्चों के अभिभावकों को शिक्षा के लाभ के विषय में जानकारी दी। गीता वर्मा ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों के बच्चों की संख्या बढ़ाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने बच्चों को विद्यालय भेजने का अभिभावकों से आग्रह किया और अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा को लेकर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल ने बताया कि सरकारी स्कूल में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है इसके साथ-साथ बैग, पुस्तकें, यूनिफार्म, जूते-मौजे और स्वेटर आदि का प्रबंध भी सरकार की ओर से निःशुल्क किया जाता है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों से कूड़ा बिनवाने की जगह बच्चों को स्कूल भेजें और बच्चों के हाथों से बोरे छीन कर उनके हाथों में कॉपी-किताब थमाए जिससे उनका भविष्य संवारा जा सके और बच्चे पढ़ाई करके उच्च पदों पर पहुंच सकें।
68
previous post