दिबियापुर (औरैया)। यूटा पदाधिकारियों पर बिधूना में दर्ज कराए गए लूट के मुकदमे को लेकर शिक्षक लामबंद हैं। सोमवार को जिले के तमाम स्कूलों में शिक्षकों व स्टाफ ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया।
यूटा पदाधिकारियों समेत आठ शिक्षकों पर बीईओ बिधूना ने लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। विरोध में जिले के शिक्षक लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को जिले के तमाम स्कूलों के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने पूरे दिन समस्त स्टाफ समेत काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। यूटा ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षक समाज में नैतिकता का भी पाठ पढ़ाते हैं। भ्रष्टाचार के विरोध में यदि षड्यंत्र पूर्वक समाज में शिक्षक की छवि खराब कर दी जाएगी तो दूसरे वर्ग कैसे विरोध कर पाएंगे।