प्रयागराज: जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा 2021 में तमाम अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। वही कुछ अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो रहा है। पीएनबी में आवेदन निरस्त करने की वजह से संबंधित नोटिस चस्पा कर दिया है। नोटिस में आवेदन निरस्त करने के लिए जिन बिंदुओं को आधार बनाया है वह लिखा है। पीएनबी में ऐसे अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त किया है जिनका उच्च प्राथमिक स्तर का सीटेट प्रमाण पत्र 2014 से पहले का है। इसके अलावा कुल 12 बिंदु नोटिस पर है। जिनके आधार पर आवेदन निरस्त किए गए हैं। एमपी की ओर से अस्पष्ट किया गया है कि वह नोटिस उनके लिए है जिन्होंने कोर्ट के आदेश पर ऑफलाइन आवेदन किया है। क्योंकि कोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों को ही आवेदन की अनुमति दी है।
132