अमरोहा। अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने शुक्रवार को पदयात्रा निकाली। शिक्षक और कर्मचारियों ने पेंशन की बहाली की मांग को दोहराई। इसके अलावा निजीकरण के प्रयासों का विरोध जताया। डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी को संबोधित पत्र डिप्टी कलक्टर को दिया।
जिलाध्यक्ष आकिल रजा, डॉ. शिवशंकर यादव और विकास चौहान की अगुवाई में शिक्षक और कर्मचारी विकास भवन परिसर में इकट्ठा हुए। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को कर्मचारी विरोधी करार दिया। कहा कि सेवानिवृत्त के बाद कर्मचारी का भविष्य सुरक्षित नहीं रहता है। इसके बाद दोपहर तीन बजे के बाद पदयात्रा निकाली। उन्होंने पेंशन की बहाली की मांग को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद जुलूस की शक्ल में जोया रोड में पहुंचे। यहां से कलक्ट्रेट परिसर में आए। कहा कि पुरानी पेंशन बंद कर दी और नई व्यवस्था लागू करते हुए बाजार पर आधारित नई पेंशन व्यवस्था (एनपीएस) लागू कर दी है। सरकार व कर्मचारियों का पैसा निजी कंपनियों के पास जमा कराया जा रहा है जिसका कोई भविष्य व गारंटी भी नहीं है। इसके साथ ही शिक्षा सहित तमाम विभागों का निजीकरण किया जा रहा है। उनकी मांग है कि पुरानी पेंशन नीति लागू करते हुए निजीकरण की व्यवस्था को समाप्त किया जाये।
पद यात्रा में फार्मेसिस्ट, बिजली, शिक्षा विभाग, आयकर विभाग, परिवहन, सिंचाई, नलकूप, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आदि से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान के चंदन नकवी, अरविंद सिंह, मतीन अहमद, अमर सिंह, शमीम अहमद, कुलवंत सिंह, शकील अहमद, राधेश्याम, सीमा रानी, कपिल राणा, यासमीन, अक्शा परवीन, शीतल, नीतू आदि रही।