पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति , कैशलेश इलाज जैसी मांगे है इनकी
लखनऊ। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर 28 अक्टूबर को प्रदेश भर में कर्मचारी व शिक्षक जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे। इस संबंध में मंच के शीर्ष पदाधिकारियो की मंगलवार को लखनऊ में एक समीक्षा बैठक हुई। इससे पहले पांच अक्टूबर को शिक्षक-कर्मचारियों ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर अपनी मांगों को उठाया था। इसके बावजूद सरकार ने शिक्षक-कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
अधिकार मंच के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि बीते साढ़े चार वर्ष में सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्रों के स्थायीकरण, कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने समेत अन्य मामलों में समितियां गठित की गई, लेकिन परिणाम शून्य रहा। मंच के प्रधान महासचिव सुशील कुमार त्रिपाठी ने कहा कि कलेक्ट्रेट को विशिष्ट प्रतिष्ठा प्रदान करते हुए ग्रेड वेतन के उच्चीकरण का शासनादेश विभागाध्यक्ष की संस्तुति के बाद भी जारी नहीं किया गया। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी, राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राम राज दुबे, अरविंद कुमार वर्मा, सुशील कुमार बच्चा, जीएन सिंह व सुधांशु मोहन मौजूद रहे।