डोंगराखुर्द/ललितपुर। जिला औरैया के बिधूना ब्लॉक में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में छात्रों के अभिवावकों से आधारकार्ड बनवाने की एवज में की जा रही चार-चार सौ रुपये की अवैध वसूली का विरोध करने वाले आठ शिक्षकों के खिलाफ थाना बिधूना में रिपोर्ट दर्ज की गई, जिससे खफा शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है।
यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर की अध्यक्षता में सोमवार को प्रदेश कार्यसमिति की ऑनलाइन हुई बैठक में पदाधिकारियों ने आंदोलन को प्रदेश भर में करने निर्णय लिया है। पदाधिकारियों ने बताया कि जनपद औरैया के बिधूना ब्लॉक में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव ने अपने नजदीकी रिश्तेदारों के माध्यम से पद एवं सरकारी व्यवस्था का दुरुपयोग करते हुए छात्रों के आधारकार्ड बनाने में रिश्वतखोरी की जा रही थी, जिसकी शिकायत मिलने पर शिक्षक ब्लॉक स्तरीय कार्यालय बीआरसी पर पहुंचे थे। वहीं मौके पर मौजूद बीईओ अवनीश यादव के परिजनों ने एक शिक्षक के साथ मारपीट की, जिसका शिक्षक संगठन यूटा के पदाधिकारियों ने विरोध किया। इस पर बौखलाए खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव ने आठ शिक्षकों के विरुद्ध लूट जैसी गंभीर धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वहीं औरैया में भ्रष्ट अधिकारी को संरक्षण प्रदान करते हुए पीड़ित शिक्षकों को निलंबित भी कर दिया गया। घटना से क्षुब्ध जनपद औरैया के हजारों शिक्षक गत चार दिन से सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में आगामी सोमवार को पदाधिकारी जनपद मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को देंगे। इसके फलस्वरूप भी शिक्षकों के विरुद्ध दर्ज झूठा मुकदमा निरस्त नहीं किया गया और विभागीय कार्रवाई निरस्त नहीं की गई तो प्रत्येक जनपद में मुख्यालयों का व्यापक घेराव किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष वीपी बघेल, संगठन मंत्री यादवेंद्र शर्मा, जया शर्मा, रविंद्र गुप्ता, पंकज भदौरिया, भानूप्रताप सिंह, पीयूष कटियार, अंकित राय, अनिल राठौर जिलाध्यक्ष-ललितपुर, अंशुल गौतम, मुकेश दुबे, आशुतोष कुमार, रवि प्रकाश सिंह, डॉ. संग्राम सिंह, शिवम अग्रवाल, गजेंद्र सिंह, केशव दीक्षित, देवकुमार मिश्र, बलराम त्रिपाठी, राजेश शर्मा, हेमलता सिंह, अंकित सिंह, सतेंद्र पाल सिंह, राजेश मिश्रा, प्रवीण पाल आदि शामिल रहे।