महराजगंज। परिषदीय विद्यालय में शिक्षकों की पदोन्नति के लिए बीएसए ओपी यादव के सख्त रूख के बाद खंड शिक्षा अधिकारियों ने वरिष्ठता सूची तैयार करने में पूरी ताकत लगा दिया है। करीब सभी बीआरसी में सूची तैयार हो चुकी है। बीएसए द्वारा जारी डेड लाइन 11 अक्तूबर को करीब सभी बीआरसी पर सूची चस्पा कर दी जाएगी।
पनियरा के बीईओ हेमवंत कुमार के मुताबिक बीआरसी पर 248 शिक्षकों का वरिष्ठता सूची शनिवार को ही जारी किया जा चुका है। फरेंदा व धानी के बीईओ किंगल प्रसाद राना ने बताया कि दोनों ब्लाक में शिक्षकों की पदोन्नति की सूची बन गयी है। 11 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी। परतावल के बीईओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि वरिष्ठता सूची तैयार है। कल या परसो जारी कर दिया जाएगा। नौतनवा के बीईओ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि रतनपुर बीआरसी पर कुल 627 अध्यापकों के पूरे विवरण की सूची चस्पा की गयी है। इसमें प्राथमिक विद्यालय के 336 शिक्षक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 39, व कम्पोजिट विद्यालय से 252 अध्यापकों की सूची शामिल है।
घुघली के बीईओ विनयशील मिश्र ने बिताया कि पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची को तैयार करने का कार्य रविवार होने के बावजूद भी पूरा किया जा रहा है। समय से सूची प्रकाशित करने का प्रयास किया जा रहा है। निचलौल के बीईओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि शिक्षकों के पदोन्नति की सूची अभी तैयार हो रही है। सोमवार को सूची चस्पा की जाएगी। सिसवा बीईओ श्याम सुंदर पटेल ने बताया पदोन्नति के लिए सूची तैयार हो गई है। सोमवार को सूची कार्यालय पर चस्पा कर दिया जाएगा। लक्ष्मीपुर बीआरसी पर कुल 410 अध्यापकों की वरिष्ठता सूची की फीडिंग चल रही है। प्रथम नियुक्ति के कार्यभार ग्रहण को आधार माना गया। कुछ अध्यापकों की डिटेल मिल नहीं पायी है। कल फिडिंग पूर्ण कराने के बाद सूची जारी करने का अनुमान बताया गया है। बृजमनगंज के बीईओ अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि अध्यापकों का विवरण सूची बनकर तैयार है। सोमवार को प्रिंट कराकर चस्पा किया जाएगा। मिठौरा बीईओ ने बताया कि एक माह पहले ही शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है। उसकी फीडिंग कराकर सूचना बीएसए कार्यालय को भेज दी जाएगी। सदर बीईओ ओपी तिवारी ने बताया कि वरिष्ठता सूची तैयार की जा रही है। एक-दो दिन में उसे जारी कर दिया जाएगा।