मिर्जापुर। नगर के मोर्चाघर स्थित कार्यालय पर मंगलवार को आम शिक्षक एवं शिक्षामित्र एसोसिएशन की बैठक में अध्यक्ष डाक्टर कुमार भारती ने आरोप लगाया कि खंड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से शिक्षामित्रों को समय से मानदेय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने दिवाली से पहले मानदेय देने की बीएसए से मांग की। आरोप लगाया कि बीईओ की टरकाऊ नीति से शिक्षामित्र आर्थिक तंगी के शिकार हो रहे हैं। चेतायाकि दीवाली से पहले मानदेय नहीं मिला तो शिक्षामित्र धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान रामबली यादव, शिवशंकर प्रताप, असलम अली, जगदीश यादव, अनिल सिंह, सुरेश यादव, मंगला प्रसाद, रविशंकर,लल्लन प्रसाद, दरोगा भारती, क्षमा पांडेय, रेनू मिश्रा आदि उपस्थित रहे। संचालन कमला शंकर बिंद ने किया।
101
previous post