लखनऊ।
एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा से आशियाना पुलिस ने शुक्रवार को आठ साल्वर और पांच अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, गिरोह चलाने वाले कोचिंग संचालक के बारे में जानकारी मिली है। इंस्पेक्टर धीरज शुक्ल के मुताबिक प्रयागराज तेलियरगंज स्थित कोचिंग का संचालक ही गिरोह का सरगना है। वह पांच लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का ठेका लेता है। कोचिंग संचालक से सम्पर्क करने वाले युवकों की फोटो को साल्वर की फोटो से मैच कराने के बाद फार्म में लगाया जाता है। इसके बाद ही परीक्षार्थी की जगह साल्वर बैठ कर परीक्षा देते हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक तीन लाख रुपये करीब संचालक अपने पास रखता है। वहीं, दो लाख रुपये साल्वर को मिलते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी कोचिंग संचालक की तलाश में टीमें प्रयागराज भेजी गई हैं।
99