देवरिया: जनपद की दो अनुदानित विद्यालयों मेघा जी अनमोल पर शिक्षकों की नियुक्ति कर करोड़ों रुपए एरियर भुगतान के मामले में आरोपी पूर्व एवं लेखाधिकारी जगदीश लाल श्रीवास्तव को एसटीएफ ने शनिवार को पूर्व में धर दबोचा। एसटीएफ उनकी तलाश कर रही थी। दबिश के दौरान हर बार वह बच निकलते थे एसटीएफ देर रात उन्हें लेकर देवरिया कोतवाली पहुंची।
सिद्धार्थनगर के डीआईओएस ( तत्कालीन बीएसए देवरिया) एएन मौर्य देवरिया के अनुदानित विद्यालयों में फर्जी तरीके से शिक्षकों की नियुक्ति और उन्हें करोड़ों रूपए के एरियर भुगतान की जानकारी एसटीएफ को दी थी। जांच में गौरी बाजार के मदरसन स्थित कृषि लघु माध्यमिक स्थित कृषि लघु माध्यमिक विद्यालय में 4 व सहदेव लघु माध्यमिक विद्यालय में बाबू भवन मे 8 फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति की उन्हें करीब 40 _40 लाखों रुपए के एरियर भुगतान की पुष्टि हुई। एसटीएफ प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह की तहरीर पर 9 जुलाई को सदर कोतवाली में वित्त एवं लेखाधिकारी जगदीश लाल श्रीवास्तव समेत 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना में 2 नाम बढ़ा दिए गए थे इस मामले में कई लोग गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं।
पूर्व वित्त एवं लेखाधिकारी को पकड़ा गया है उनसे पूछताछ की जा रही है जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी-सत्य प्रकाश सिंह, स्पेक्टर STF गोरखपुर