ये प्रयागराज है। कोई भी परीक्षा हो। सॉल्वर तैयार हैं। हर परीक्षा में सेंधमारी की तैयारी। पिछले कुछ सालों से प्रयागराज में यही चल रहा है। रेलवे, सेना, पुलिस से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक की परीक्षा हो या लोकसेवा आयोग की। हर परीक्षा में कोई न कोई गड़बड़ी सामने आ रही है।
अभी तक पुलिस और एसटीएफ सॉल्वर गैंग पकड़ रही थी, जो अभ्यर्थी की जगह पर सॉल्वर बैठाते थे। लेकिन 17 अक्तूबर को डॉ. केएन काटजू के प्रिंसिपल की गिरफ्तारी से परीक्षा केंद्रों पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पूर्व भी कई परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक पर आरोप लगे कि उन्होंने सेंटर पर पेपर आउट कराकर अभ्यर्थियों को नकल कराई। हाल में विभिन्न परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग का पुलिस और एसटीएफ ने खुलासा किया था।
सितंबर 2021-परीक्षा नियामक का बाबू गिरफ्तार
एसटीएफ ने 18 सितंबर को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के बड़ेबाबू नरेंद्र कनौजिया को गिरफ्तार किया था। आरोप था कि फर्जी डिग्री से शिक्षक बनने वालों का बड़ेबाबू पैसा लेकर सत्यापन कराता था। इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों को लखनऊ एसटीएफ ने पहले गिरफ्तार किया था।
अगस्त 2021-टीजीटी में दस गिरफ्तार
कीडगंज पुलिस ने टीजीटी में केएन काटजू इंटर कॉलेज के पास से हाईटेक सॉल्वर गैंग के दस लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक महिला भी थी। बिहार के रहने वाले सॉल्वर को सोरांव के एक युवक ने बुलाया था। इन्हें दूसरे की जगह परीक्षा में बैठाना था।
अगस्त 2021-पेट की परीक्षा में सॉल्वर गैंग
अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा (पेट) में सॉल्वर गैंग के सरगना सहित चार सदस्यों को एसटीएफ ने कौशाम्बी से गिरफ्तार किया था। परीक्षा केंद्र से दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे पंकज कुमार के अलावा राहुल सिंह, अभिषेक सिंह और उदय को गिरफ्तार किया था। इसी तरह हंडिया में एक गैंग पकड़ा गया था।
जनवरी 2020-सेना भर्ती
सेना में भर्ती एवं मेडिकल पास कराने के आरोप में सेना के दो जवान की संलिप्तता सामने आई थी। एसटीएफ ने लाखों रुपयों की बरामदगी के साथ प्रदीप यादव, संजय पांडेय, मनीष सिंह यादव और तृप्तिनाथ सरोज को सिविल लाइंस से गिरफ्तार किया था।
जून 2020-सहायक शिक्षक भर्ती
69000 सहायक शिक्षक भर्ती में धांधली के आरोप में पुलिस ने एक बड़े गैंग का खुलासा किया था। डॉ. केएल पटेल समेत 20 लोगों को इस प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। गैंग ने लाखों रुपये लेकर अभ्यर्थियों को टॉप कराया था