चित्रकूट। मुख्यालय से सटे गांव बनवारीपुर के प्राथमिक विद्यालय की हालत खराब है। विद्यालय के चारों ओर की बाउंड्री वॉल पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बाउंड्री से सटे एक तालाब में पर्याप्त पानी है। बाउंड्री न होने से बच्चे हादसे का शिकार हो सकते हैं। विभागीय उदासीनता के चलते विद्यालय में रंगाई पुताई भी लंबे समय से नहीं हुई है।
स्कूल की दीवारें जर्जर हो चुकी हैं। मुख्यालय के पास होने के चलते छात्र संख्या को ताक में रखकर पर्याप्त अध्यापकों की पोस्टिंग की गई है। इस विद्यालय में चार सहायक अध्यापक, एक शिक्षामित्र व प्रधानाध्यापक तैनात हैं। विद्यालय परिसर में झाड़ियां हैं। ऐसे में अध्यापक एक जगह बैठकर सभी बच्चों को पढ़ाते हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नमीना कुमारी का कहना है कि पिछले साल सफाई व पुताई कराई गई थी।
ग्राम सभा ने कायाकल्प के नाम पर विद्यालय में कोई कार्य नहीं कराए हैं। विद्यालय में 104 पंजीकृत छात्रों में शुक्रवार को 30 उपस्थिति रहे। इस संबंध में बीएसए राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि विद्यालय में कराए गए कार्यों का सत्यापन कराकर छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता जल्द परखी जाएगी। वहीं कायाकल्प के माध्यम से विद्यालय में जल्द ही कार्य शुरू कराएंगे।