शासन ने रविवार को 2 आईपीएस और 20 पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। अलीगढ़ 38वीं बटालियन पीएसी में तैनात सेनानायक अनीस अहमद अंसारी को डीजीपी मुख्यालय में एसपी के पद पर तैनाती दी गई है। जबकि कोऑपरेटिव सेल के एसपी अखिलेश निगम को अलीगढ़ में 38वीं बटालियन का नया सेनानायक बनाया गया है।
इसके अलावा हाल ही में पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक बने 11 पीपीएस अधिकारियों को भी नई तैनाती दे दी गई। इसमें धनंजय कुमार कुशवाहा को बस्ती से एसपी सिटी एटा, मनीष चंद्र सोनकर को अपर पुलिस उपायुक्त कानपुरनगर पुलिस कमिश्नरेट, मुकेश प्रताप सिंह को औरय्या से एसपी क्राइम बरेली, अरुण चंद्र को सिद्घार्थनगर से एसपी ट्रैफिक आगरा, स्नेहलता को 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्घनगर से एसपी क्राइम एटा, अनुराग सिंह को हमीरपुर से मुजफ्फ रनगर और हरेंद्र कुमार को 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से एएसपी ट्रैफिक यातायात मथुरा बनाया गया है।
इसके अलावा चार ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें प्रमोशन के बाद उसी जिले में ही तैनाती दी गई है। इसमें लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी हजरतगंज के पद पर तैनात राघवेंद्र कुमार मिश्रा को लखनऊ में ही अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दे दी गई है। एसटीएफ में तैनात पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार सिंह को एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ में ही अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती दी गई है। लखनऊ ग्रामीण में तैनात हृदेश कठेरिया को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनाया गया है और सच्चिदानंद को सीओ साइबर क्राइम लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम के पद पर तैनाती दी गई है।
नौ पुलिस उपाधीक्षकों के भी तबादले
शासन ने डीएसपी के भी तबादले किए हैं। इसमें सात निरीक्षक से डीएसपी के पद पर प्रमोट होने वाले अधिकारी शामिल हैं। एंटी क्रप्शन में तैनात निरीक्षक को प्रमोशन के बाद अयोध्या का डीएसपी बनाया गया है। रविराज सिंह चौहान को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से डीएसपी भदोही, अखिलानंद उपाध्याय को संतकबीरनगर से गोरखपुर, लालता प्रसाद साहू को ईओडब्ल्यू लखनऊ से डीएसपी आजमगढ़, पवन कुमार त्रिवेदी को प्रतापगढ़ में ही प्रमोशन के बाद डीएसपी बनाया गया है। इसके अलावा अजीत कुमार सिंह को बदायूं से प्रतापगढ़, शिव बरन यादव को गोंडा से एसएसएफ लखनऊ और प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को एलआईयू गाजियाबाद से लखनऊ पुलिस मुख्यालय पर संबद्ध किया गया है।