UP Scholarship 2021 : उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से फिर से शुरू हो गई है। प्रदेश के विद्यार्थी अब 29 अक्टूबर 2021 से लेकर 30 नवंबर 2021 तक सरकार द्वारा चलाए जाने वाले दूसरे चरण के तहत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति दिसंबर के महीने में उनके बैंक खाते में आ जाएगी।
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन के दूसरे चरण में 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थी 29 अक्तूबर 2021 से 19 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इनके आवेदन शिक्षण संस्थाएं 30 अक्तूबर से 23 नवम्बर तक अग्रसारित कर सकेंगी।
कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति (दशमोत्तर छात्रवृत्ति) के लिए 30 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। 30 अक्तूबर से 3 दिसम्बर तक शिक्षण संस्थाएं इन आवेदनों का परीक्षण कर उन्हें अग्रसारित करेंगी।
पहले पोस्ट मैट्रिक कक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा 25 अक्तूबर तक थी।
तीन दिसंबर तक संस्थाएं स्कॉलरशिप के आवेदन पत्र को आगे बढ़ाएंगी। इसके बाद जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति इनका परीक्षण करेगी।
अब तक अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अल्पसंख्यक और ओबीसी वर्गों के मिला कर 35 लाख आवेदन जमा हुए हैं और 14 लाख 18 हजार आवेदन शिक्षण संस्थानों ने अग्रसारित किए हैं। अभी आवेदनों को अग्रसारित करने के लिए 28 अक्टूबरआखिरी तारीख है।