नई दिल्लीः UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 17 अक्टूबर 2021 से यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन का आयोजन किया जाना है। एजेंसी ने जून 2021 और दिसंबर 2020 एडिशन की यूजीसी नेट की संयुक्त परीक्षाओं के शुरू होने की तारीख को 6 अक्टूबर से बदलकर 17 अक्टूबर किया है और परीक्षा 25 अक्टूबर 2021 तक चलेगी। ऐसे में जबकि परीक्षा शुरू होने में 10 दिन का भी समय नहीं रह गया है, परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए लाखों उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एनटीए ने अभी तक जारी नहीं किये हैं। उम्मीदवार सोशल मीडिया के माध्यम से एडमिट कार्ड जल्द से जल्द जारी किये जाने की मांग शिक्षा मंत्री औ एनटीए के डायरेक्टर जनरल से कर रहे हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि वे आवंटित परीक्षा केंद्र के लिए अपनी ट्रैवल की योजना बना सकेंगे यदि एनटीए समय से यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा देता है।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए द्वारा यूजीसी नेट 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए लिंक को परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा, जिसे वे अपने अपने अप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके डाउनलोड कर पाएंगे।
इन परीक्षाओं से हो रहा है डेट क्लैश
दूसरी तरफ, देश भर के विभिन्न राज्यों से कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख में संशोधन किये जाने से असमंजस की स्थिति हैं। दरअसल, यूजीसी नेट परीक्षा की तिथि 17 से 25 अक्टूबर किये जाने से उनकी पहले से प्रस्तावित परीक्षाओं के साथ डेट-क्लैश हो रहा है।
ये उम्मीदवार समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन सी परीक्षा दे और कौन सी छोड़ें। उदाहरण के तौर पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 24 अक्टूबर 2021 को किया जाना पहले से निर्धारित है। यूजीसी नेट परीक्षा के अंतर्गत 24 अक्टूबर को जिस विषय के लिए पेपर आयोजित होना है, उस विषय के उम्मीदवारों को UPPCS प्रिलिम्स 2021 को छोड़ना होगा। इसी प्रकार, राजस्थान में 5378 पटवारी पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर द्वारा 23 और 24 अक्टूबर को किया जाना है।