UGC NET Admit Card 2021 : यूजीसी नेट परीक्षा का कार्यक्रम बदल गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए – NTA) ने शुक्रवार (01-10-2021) को परीक्षा शेड्यूल में बदलाव करते हुए नया परीक्षा कार्यक्रम जारी दिया।
यूजीसी एनटीए के लेटेस्ट नोटिस अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और यूजीसी नेट जून 2021 की परीक्षाएं पहले से तय कार्यक्रय के अनुसार 6 अक्टूबर से नहीं होंगी। अब यह परीक्षा 17 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की जाएगी।
यूजीसी एनटीए के अनुसार, 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर, और 17 व 19 अक्टूबर परीक्षाएं निर्धारित थीं लेकिन इस दौरान कई अन्य बड़ी परीक्षाएं टकरा रही थीं। इन परीक्षाओं को देखते हुए अभ्यर्थियों ने यूजीसी-एनटीए से परीक्षा कार्यक्रम बदलने की गुजारिश की थी।
■ UGC-NET परीक्षा की पूरानी तिथियां –
06 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2021 और 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2021 तक।
■ UGC-NET परीक्षा की नई तिथियां –
रविवार, 17 अक्टूबर 2021 से सोमवार 25 अक्टूबर 2021।
एनटीए ने बताया है कि अभी परीक्षा की डिटेल्ड डेटशीट जल्द ही अपलोड कर दी जाएगी। परीक्षा से जुड़ी अपडे, डेटशीट या एडमिट कार्ड के लिए nta.ac.in या ugcnet.nta.nic.in को भी विजिट करते रहें।
आपको बता दें कि इस बार एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षा और जून 2021 सत्र की परीक्षा को मर्ज कर दिया है। यूजीसी नेट की परीक्षा 6 से 8 और 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। पहले ये परीक्षा 6 से 11 अक्टूबर तक होनी थी।