माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी बोर्ड 2021 की अंक सुधार परीक्षाएं फिलहाल चल रही हैं। इसी क्रम में बोर्ड ने शुक्रवार को इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। प्रयोगात्मक परीक्षा सात और आठ अक्तूबर को जिला मुख्यालयों पर बने केंद्रों पर होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने विद्यालय और जिला विद्यालय निरीक्षक क ार्यालय से संपर्क कर परीक्षा में सम्मिलित हों। जबकि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षा क्रमश: चार व छह अक्तूबर तक चलेगी
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि 2021 इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों ने अंक सुधार परीक्षा में प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए आवेदन किया था। अब परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई। परीक्षा सभी जिलों में राजकीय इंटर कॉलेज या ख्याति प्राप्त अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय में सात और आठ अक्तूबर को कराई जाएगी।