गोरखपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए एक और आखिरी मौका दिया है। आठ नवंबर तक विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। आदेश के मुताबिक विद्यार्थी 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ इस तिथि तक आवेदन कर पाएंगे। पहले अंतिम तिथि 19 अक्तूबर निर्धारित थी। 9वीं-11वीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों का अग्रिम पंजीकरण भी आठ नवंबर तक 50 रुपये अतिरिक्त शुल्क लेकर किया जाएगा।
93