उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की 2022 की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की संख्या में इस साल भारी कमी देखी गई है। इसकी वजह से यूपी बोर्ड को फॉर्म भरने की अंतिम तारीख दूसरी बार बढ़ानी पड़ गई। इससे पहले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2021 थी जिसे बढ़ाकर 19 अक्टूबर किया गया था। लेकिन इस तिथि तक मिले ऑनलाइन आवेदन में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की संख्या पिछले साले से लगभग पांच लाख कम थी जिसके बाद एक बार फिर इसे बढ़ाकर 8 नवंबर 2021 कर दिया गया। हालांकि इसके लिए स्टूडेंट्स से 100 रुपये विलंब शुल्क लिया जाएगा। माना जा रहा है कि लंबे समय से स्कूलों के बंद रहने के कारण छात्रों खासकर ग्रामीण इलाके के विद्यार्थियों की पढ़ाई से दूरी बढ़ गई है। कोरोना वायरस की वजह से भी आई जटिलताओं ने भी बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या में पिछले सालों की तुलना में गिरावट पैदा की है। हालांकि जिस छात्र का किसी परेशानी की वजह से बोर्ड एग्जाम का फॉर्म नहीं भर पाया है
दशकों बाद पहली बार हुए इतने कम रजिस्ट्रेशन
यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए करीब दस सालों में पहली बार छात्रों के इतने कम पंजीकरण हुए हैं। पिछले वर्ष बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 56 लाख के करीब थी जो अभी तक हुए पंजीकरण के मुकाबले लगभग 5 लाख कम हैं। अब तक दसवीं और बारहवीं को मिलाकर अनुमानित 51 लाख रजिशट्रेशन ही हो पाए हैं। वहीं, साल 2019-20 की परीक्षा के लिए यह आंकड़ा करीब 57 लाख तक था। जबकि वर्ष 2017-18 की बात की जाए तो बोर्ड एग्जाम में 66 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसी तरह अगर बात एक दशक पहले वर्ष 2011 के बोर्ड एग्जाम में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या की बात की जाए तो ये संख्या 57.2 लाख तक थी।
9वीं और 11वीं के छात्रों को भी मिली राहत
शैक्षिक सत्र 2022 के अंतर्गत कक्षा-9 और 11 के संस्थागत स्टूडेंट्स को भी बोर्ड की ओर से राहत दी गई है। जो छात्र-छात्राएं वर्ष 2021-22 में 9वीं या 11वीं क्लास में अपना संस्थागत पंजीकरण कराना चाहते हैं वो भी 8 नवंबर 2021 तक अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करा सकते हैं। यूपी बोर्ड की ओर से 9वीं और 11वीं के लिए पंजीकरण करने वाले छात्र अपने आवेदन फॉर्म में हुई गलती को अब 9 नवंबर की जगह 18 नवंबर 2021 तक सुधार सकते हैं।
99