महाराजगंज जनपद के 713 ग्राम पंचायतों में कम्प्यूटर आपरेटर, एकांउटेंट कम डाटा कम्प्यूटर ऑपरेटरों का चयन हो जाने के बाद भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया है। चयनित अभ्यर्थियों को दस सितंबर तक नियुक्ति पत्र मिल जाना था। लेकिन एक माह पूरा होने को हैं। हाथ में नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से पंचायत सहायक परेशान हैं।
जनपद के 882 ग्राम पंचायतों में 882 पदों पर पंचायत सहायकों के चयन की प्रक्रिया दो अगस्त से चल रही थी। सभी गांवों से दो अगस्त से 17 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। हर गांव से दर्जनों की संख्या में लोगों ने आवेदन किया है। इसमें लोगों ने ग्राम पंचायतों में फार्म जमा करने के साथ ही ब्लाक कार्यालय और जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पर भी आवेदन जमा किया। ब्लाक और जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में मिले आवेदनों को भी ग्राम पंचायतों को भेज दिया गया है। ग्राम पंचायतों ने सभी आवेदन पत्रों को संकलित करके 24 अगस्त से अभ्यर्थियों की मेरिट सूची तैयार की। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट अंकों को जोड़कर मेरिट सूची तैयार किया गया। चयन के बाद ग्राम पंचायतों ने मेरिट तैयार कर विवरण जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय भेजा। वहां डीएम द्वारा नामित आठ अधिकारियों मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी ने आवेदनों के मेरिट का परीक्षण कर चयनित अभ्यर्थियों का नाम फाइनल किया। इसके बाद दस अगस्त तक नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया जाना था। लेकिन अब तक नियुक्ति पत्र का वितरण नहीं हो पाया
पंचायत भवन पर करेंगे कामकाज
पंचायत सहायक की तैनाती ग्राम पंचायत भवन पर होगी। गांव से संबंधित सभी रिकार्ड को दुरूस्त करने, डाटा एंट्री आदि कार्य के लिए सभी सचिवालय पर एक-एक पंचायत सहायक एकाउंटेंट कम एंट्री आपरेटर को हर माह छह हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।