उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग द्वारा यूपी-SI भर्ती के अंतर्गत 9,534 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। इन पदों के लिए जल्द ही लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। इसके लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की आमंत्रित की गई यूपीएसआई भर्ती की लिखित परीक्षा का जल्द ही ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से इस एग्जाम को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। ऐसे में इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 16 लाख प्रतियोगी स्टूडेंट्स को भी इस परीक्षा के लिए कमरकस लेनी चाहिए। इस एग्जाम की पक्की तैयारी के लिए छात्र सफलता डॉट कॉम के जरिए चलाए जा रहे एसआई भर्ती की लिखित परीक्षा की निशुल्क तैयारी कर सकते हैं। बता दें कि वर्ष 2021 में यूपीपीआरपीबी ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) समेत कई अन्य पोस्ट के लिए 9,534 पदों पर भर्ती आयोजित की है। इस भर्ती में प्लाटून कमांडर के 484 व 23 फायर ऑफिसर के भी शामिल हैं। इस भर्ती के 9,027 एसआई पदों पर महिला उम्मीदवारों से भी आवेदन मांगे गए हैं।
कितने हैं कुल ट्रेनिंग सेंटर्स
उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कुल 10 ट्रेनिंग सेंटर्स हैं, जिनमें 5 प्रशिक्षण केंद्रों में नए प्रशिक्षु की प्रारम्भिक ट्रेनिंग पूरी कराई जाती है। जबकि अन्य प्रशिक्षण केंद्रों में आधिकारिक स्तर व प्रोमोशन कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग सम्पन्न कराई जाती है। ये प्रशिक्षण केंद्र मुरादाबाद, मेरठ, मिर्जापुर, उन्नाव आदि शहरों में स्थित हैं।
ट्रेनिंग के समय प्रशिक्षु सबइंस्पेक्टर को पढ़ाए जाते हैं ये विषय
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित की जाने वाली सबइंस्पेक्टर (SI) भर्ती में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा व अन्य पड़ाव को पार कर अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थी को ट्रेनिंग के लिए भेज जाता है, जहां प्रारम्भिक प्रशिक्षण के दौरान चयनित उम्मीदवारों को ह्यूमन राइट्स, वाइलेन्स अगेन्ट्स वूमेन, एंटी ड्रग ट्रैफ़िकिंग एण्ड ड्रग लॉ एंफोर्समेंट, क्राउड़ कंट्रोल, पॉलिसी कम्युनिटी रिलेशन, इकोनॉमिक ऑफेन्स एण्ड इंवेस्टिगेशन, शैडो कोर्स, आदि जैसे विषयों की पढ़ाई कराई जाती है। इन क्लासेस के पूरे होने के बाद उम्मीदवारों का टेस्ट भी लिया जाता है।