उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर (SI), प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारी के कुल 9,534 पदों को भरने के लिए कुछ महीने पहले निकाली गई भर्ती के लिए जल्द ही लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए लगभग 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और अब उम्मीदवारों को बेसब्री से परीक्षा का इंतजार है। हालांकि भर्ती बोर्ड की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि इस माह के अंत तक इसकी परीक्षा की तिथियों का ऐलान किया जा सकता है।
एसआई को किस पोस्ट तक मिल सकती है पदोन्नति
यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने वाले जवान को एक निश्चित समयावधि के बाद उनके कार्यशैली, समर्पण और प्रदर्शन के आधार पर पुलिस उपायुक्त के पद तक पदोन्नत किया जा सकता है। प्रोमोशन के बाद अभ्यर्थी को वेतन में भी 20 से 35 प्रतिशत तक का लाभ दिया जाता है। एक उप-निरीक्षक की पदोन्नति के निम्न चरण के आधार पर होती है।
निरीक्षक
सहायक पुलिस आयुक्त
पुलिस उपयुक्त