अब तक छात्रवृत्ति का फाॅर्म नहीं भर पाए छात्रों के लिए राहत भरी खबर। योगी सरकार ने छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप का ऑनलाइन आवेदन करने का एक और मौका दिया है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति के आनलाइन आवेदन 29 अक्टूबर से 30 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। पहले अंतिम तारीख 25 अक्टूबर थी। साइट नहीं चलने के कारण हर जिले से इस तारीख को बढ़ाने की मांग थी। तीन दिसंबर तक संस्थाएं आवेदन पत्र को आगे बढ़ाएंगी। इसके बाद जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति इनका परीक्षण करेगी। इन छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में 28 दिसंबर तक छात्रवृत्ति की धनराशि भेज दी जाएगी।
कब क्या होगा :
प्री मैट्रिक यानी कक्षा नौ व दस के ऐसे छात्र-छात्राएं जो विभिन्न कारणों से अब तक आनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं वे भी 29 अक्टूबरसे 19 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इनके आवेदन शिक्षण संस्थाएं 30 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक अग्रसारित कर सकेंगी। अभी तक पोस्ट मैट्रिक कक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा 25 अक्टूबरतक थी। अब तक अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अल्पसंख्यक और ओबीसी वर्गों के मिला कर 35 लाख आवेदन जमा हुए हैं और 14 लाख 18 हजार आवेदन शिक्षण संस्थानों ने अग्रसारित किए हैं। अभी आवेदनों को अग्रसारित करने के लिए 28 अक्टूबरआखिरी तारीख है। पिछले साल 38 लाख 68 हजार आवेदकों को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की राशि का वितरण किया गया था। अब तक ऑनलाइन आवेदन कर चुके और अग्रसारित हो रहे आवेदनों की छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की राशि का वितरण 30 नवम्बर तक किया जाएगा क्योंकि मुख्यमंत्री ने इस बाबत 30 नवम्बर तक की समय सीमा तय कर रखी है। अब विभिन्न कारणों से अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए छात्र-छात्राओं के लिए समय सीमा बढ़ाई गई है।
यह जानकारी समाज कल्याण विभाग के संयुकत निदेशक पी.के.त्रिपाठी ने दी है। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबरसे 30 नवम्बर तक वंचित रह गये छात्र-छात्राएं आनलाइन आवेदन कर सकेगे। लखनऊ वि.वि. में रिजल्ट नहीं निकला, प्रयागराज वि.वि. में प्रवेश परीक्षा चल रही है, बरेली वि.वि. में रिजल्ट नहीं निकला। प्रदेश की ऐसी कई शिक्षण संस्थाओं में ऐसी ही कई दिक्कतों की वजह से छात्र-छात्राएं अभी तक छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के लिए आनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं।