प्रयागराज: 24 अक्तूबर को हुई पीसीएस व एसीएफ/आरएफओ 2021 प्रारंभिक परीक्षा के ‘सामान्य हिंदी/हिंदी भाषा’ से संबंधित प्रश्नों और उनके उत्तर-विकल्प को लेकर भाषाविज्ञानी आचार्य पं. पृथ्वीनाथ पांडेय ने आपत्ति जताई है। छात्रों के भविष्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को चिंताजनक बताया है। उन्होंने प्रश्नपत्र-सेट ‘सी’ के अन्तर्गत प्रश्न 16 के सभी उत्तर-विकल्प को अशुद्ध बताया है। दावा किया-‘इस प्रश्नपत्र में प्रतियोगी छात्रों की विराम चिह्नों और शुद्ध वर्तनी से संबंधित परीक्षा की गई है, लेकिन इसे बनानेवाले को ही विरामचिह्न और शुद्ध वर्तनी का बोध नहीं है।’ समय-समय पर आयोग की ओर से आयोजित परीक्षाओं के सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्रों में प्रश्नपत्र बनाने वाले विशेषज्ञों की ओर से की जा रही लापरवाही और प्रकट किये जा रहे उनके अज्ञान के प्रति चिन्ता व्यक्त करते हुए उन्होंने आयोग के अध्यक्ष और सम्बन्धित अन्य उच्चाधिकारियों से इस तरह के कृत्य करने वालों के विरुद्ध कठोर काररवाई करने की मांग की है।
99