उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने शुक्रवार को सम्मिलित राज्य कृषि सेवा(प्रारंभिक) परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। 564 पदों के सापेक्ष मुख्य परीक्षा के लिए कुल 1393 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। मुख्य परीक्षा की तिथि 26 नवंबर प्रस्तावित है। हालांकि मेंस परीक्षा का कार्यक्रम, आवेदन और शुल्क जमा करने की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
यूपीपीएससी की ओर से सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के तहत 564 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था। प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 73792 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 38045 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें से 1393 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि प्रश्नगत परिणाम से संबंधित प्राप्तांक, श्रेणी वार कटऑफ अंक अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद उपरांत आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।