UPSC: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ सेंसस ऑपरेशन (टेक्नोलॉजी), आरजीआई , सांख्यिकी अधिकारी (योजना – सांख्यिकी), जीएनसीटीडी; वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (मैकेनिकल), रक्षा मंत्रालय के पद के लिए 19 सितंबर को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. यूपीएससी परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है।
असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ सेंसस ऑपरेशन (तकनीकी), RCI पद के लिए आयोजित परीक्षा में कुल 89 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। सांख्यिकी अधिकारी (योजना-सांख्यिकी), GNCTD के चयन के लिए इंटरव्यू राउंड के लिए 127 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
रक्षा मंत्रालय के सीनियर वैज्ञानिक सहायक (मैकेनिकल) के लिए आयोजित परीक्षा में कुल 38 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। यूपीएससी ने कहा, “असफल उम्मीदवारों के अंक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।”