उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाला टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) राज्य भर में 28 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा हाल ही में परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया था। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सात अक्टूबर से शुरू हो रही है। इच्छुक अभ्यर्थी सात अक्तूबर से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।आवेदन प्रक्रिया 25 अक्तूबर तक चलेगी। परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी जबकि रिजल्ट 28 दिसंबर, 2021 तक घोषित किए जाने की उम्मीद है।
इस पैटर्न पर होगी परीक्षा
TET के दोनों पेपर में कुल 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनको हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 150 मिनट का समय मिलता है। पेपर-1 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, मैथ्स और पर्यावरण शिक्षा से कुल 150 सवाल 150 अंकों के होंगे। जबकि पेपर-2 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लैंग्वेज-I व लैंग्वेज-II 30-30 अंकों के और साइंस और मैथ्स या सोशल साइंस 60 अंकों का होगा। पेपर-2 में भी कुल 150 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। दोनों पेपर 150-150 मिनट के होंगे।
🖨NEW UPTET SYLLABUS
👉UPTET: यूपी टीईटी का नवीनतम पाठ्यक्रम पेपर-I (प्राथमिक स्तर, 1-5 )
👉UPTET: यूपी टीईटी का नवीनतम पाठ्यक्रम पेपर-II (उच्च प्राथमिक स्तर, 6-8 )