प्रयागराज: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021, 28 नवंबर को है । इसके लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि 2 नवंबर तक हर हाल में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर लें और 8 नवंबर तक हर हाल में सूचित पीएनपी को उपलब्ध करा दें इस परीक्षा के लिए केवल राजकीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों और महाविद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा। इस परीक्षा के लिए अब लगभग 1200000 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं आज ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है। 28 अक्टूबर तक पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंट ले सकते हैं।
75
previous post