परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा साल 2021 में आयोजित की जाने वाली यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam 2021) की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, यूपीटीईटी के लिए 4 अक्टूबर को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर 7 अक्टूबर से इस अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी।
बता दें कि वर्ष 2019 में UPTET के लिए करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, ऐसे में इस बार यूपीटेट-2021 में लगभग 20 से 22 लाख उम्मीदवारों के आवेदन करने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसके बाद इस एग्जाम में प्रतियोगी स्टूडेंट्स के बीच बेहद ही कड़ा मुकाबला हो सकता है। बताते चलें कि इस महत्वपूर्ण एग्जाम को पास करने के बाद ही अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के पात्र माने जाते हैं।
जानिए किस कैटेगरी को लाने होंगे न्यूनतम कितने अंक
उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट (UPTET) में पास होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम कितने अंक प्राप्त करने होंगे, इस बात को नीचे दी गई तालिका में दिए गए आंकड़ों के हिसाब से आसानी से समझ सकते हैं।
कैटेगरी न्यूनतम उत्तीर्ण अंक (अनुमानित)
सामान्य – 90-95
अन्य पिछड़ा वर्ग – 85-90
एससी – 82-85
एसटी- 80-82
यह आंकड़े पिछले वर्षों की परीक्षा के परिणामों को देखने के बाद अनुमानित आधार पर बताए गए हैं। यूपीटेट एग्जाम में अभी तक इन कैटेगरी को ही शामिल किया गया है इसलिए आर्थिक पिछड़ा वर्ग के लिए कोई आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं।