शाहबाद तहसील क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दो अक्तूबर गांधी जयंती शनिवार को फहराया गया तिरंगा 24 घंटे के बाद रविवार देर शाम तक नहीं उतरा था। इस लापरवाही होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। रविवार को राष्ट्रीय ध्वज को बंदर हिलाते रहे तहसील क्षेत्र के एक प्राथमिक स्कूल में दो अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि दो अक्तूबर को सूर्यास्त होने के बाद भी राष्ट्रीय ध्वज को नहीं उतारा गया तथा रविवार को अवकाश के दिन भी लगातार दिन भर राष्ट्रीय ध्वज लगा रहा।
88