संभल। संभल जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर आगामी 28 नवंबर को 11203 परीक्षार्थी दो पालियों में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की देंगे। परीक्षा को नकल विहिन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए डीएम संजीव रंजन ने सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। शासन ने भी पर्यवेक्षक की तैनाती की है।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जनपद में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 28 सितंबर को होगी। परीक्षा संपन्न कराने के लिए 14 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 11203 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी। इस पाली में 6799 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। जबकि दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसमें 4404 प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सेक्टर व स्टेट्रिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले गेट खोल दिए जाएंगे। ऑनलाइन डाउनलोड प्रवेश पत्र में अंकित फोटो युक्त आईडी, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के किसी भी सेमेस्टर के अंक पत्र की मूल प्रति या फिर संस्थान के मुखिया से प्रमाणित प्रति लानी अनिवार्य होगी। इसे देखकर प्रवेश दिया जाएगा। पहचान के तौर पर उम्मीदवार फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक की प्रति भी ला सकते हैं।