रामपुर। 28 नवंबर को होने वाली शिक्षक पात्रता जिलेभर के 23 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार कराई जाएगी। परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
उत्तर प्रदेश बेसिक एजूकेशन बोर्ड द्वारा प्रदेश भर में शिक्षक पात्रता परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा 28 नवंबर को दो पालियों में होगी। रामपुर जिले में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में 13814 अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा देंगे। शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। जबकि, दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। प्राथमिक स्तर शिक्षक पात्रता परीक्षा में 8503 और उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा में 5311 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
शिक्षक पात्रता परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए प्रत्येेक परीक्षा केंद्र की वायस रिकार्डर और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा कक्षों और परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्केनर और सैनिटाइजर का प्रबंध किया जाएगा।