उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 नवंबर को संपन्न होगी। जिसमें अलीगढ़ के परीक्षा केंद्रों के लिए प्राथमिक विद्यालयों के वर्ग में 19048 और उच्च प्राथमिक विद्यालय वर्ग के लिए 12910 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली में प्राथमिक तो दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक वर्ग की परीक्षा संपन्न होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र तय किए जा रहे हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस फोर्स रहेगा। जबकि इनके ऊपर सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे। नकल विहीन परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। हर परीक्षा केंद्र पर पुलिसकर्मियों की टीम मौजूद रहेगी। वहीं ऐसे परीक्षा केंद्रों को चयनित किया जा रहा है। जिनमें सीसीटीवी कैमरे ठीक प्रकार से चल रहे हैं। जिला स्तर पर गठित पांच सदस्यीय टीम जल्द ही बैठकर कर परीक्षा की रणनीति बनाएंगे