जौनपुर : ओलंदगंज स्थित नवदुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अरविद शुक्ला की अध्यक्षता में हुई। इसमें पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक व कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए 30 नवंबर को इको गार्डन लखनऊ में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी व पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले शिक्षक व कर्मचारियों की महारैली को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई।
अरविद शुक्ला ने कहा कि एक दिन का शपथ लेकर काम करने वाले विधायक व सांसद पुरानी पेंशन के हकदार बन जाते हैं, लेकिन 60 और 62 वर्ष तक की आयु तक काम करने वाले शिक्षक व कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन उनसे छीन ली गई। 18 महीने का महंगाई भत्ता सरकार ने नहीं दिया। जिला मंत्री रविचंद्र यादव ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करना संगठन का मूल उद्देश्य है। जिला कोषाध्यक्ष रामदुलार यादव ने कहा कि शिक्षक 30 नवंबर को आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें। लाल साहब यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, सुनील यादव, शैलेंद्र सिंह, संतोष सिंह, विष्णु तिवारी, विक्रम प्रकाश, मनोज यादव, श्यामलाल मौर्य, राकेश पांडेय मौजूद थे।